CoolTech Industries - Cooling Systems - Call 9924223020

भाग्य लक्ष्मी में बड़ा धमाका – मलिशका का खुला राज और बलविंदर की जबरदस्त एंट्री

Zee TV के पॉपुलर सीरियल ‘भाग्य लक्ष्मी’ में आ चुका है कहानी का सबसे बड़ा मोड़। जब लक्ष्मी ने कोर्ट में गीता पर हाथ रखकर कहा कि उसने कुछ नहीं किया, तब सबको लगा कि वो झूठ बोल रही है। लेकिन जैसे ही बलविंदर कोर्ट में पहुंचा, कहानी पूरी पलट गई।बलविंदर ने सबके सामने मलिशका की पोल खोल दी। उसने कहा कि वो सबूत लेकर आया है, और जब सीसीटीवी फुटेज कोर्ट में चलाया गया तो उसमें साफ दिखा कि मलिशका ने खुद रस्सी काटी थी। ये देख सबके होश उड़ गए। मलिशका ने पारो को फंसाने की कोशिश की, लेकिन ऋषि अब सब समझ चुका था।बलविंदर ने ये भी खुलासा किया कि मलिशका के पेट में पल रहा बच्चा ऋषि का नहीं, बल्कि उसका है। इस सुनकर ऋषि को जोर का झटका लगा। अब वो लक्ष्मी के साथ खड़ा हो गया है।ये सीन दर्शकों को हिला देने वाला है, और अब लग रहा है कि या तो सीरियल लीप लेने वाला है या खत्म होने की कगार पर है। मलिशका के एक्सपोज होने से दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है। अब देखने वाली बात ये होगी कि क्या लक्ष्मी और ऋषि फिर एक हो पाएंगे?

Leave a Comment